Skip to main content
Home page :: Land Ports Authority of India

एक नज़र में ए.जाँ.चौ.जयगांव

  • ए.जाँ.चौ.  जयगांव पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित है। एक बार विकसित होने के बाद यह भारत और भूटान के बीच अंतर्राष्ट्रीय  सीमा पर पहला ए.जाँ.चौ. होगा।
  • ए.जाँ.चौ. जयगांव के माध्यम से निर्यात की जाने वाल परियोजना मशीनरी आइटम चिकित्सा उपकरण स्पंज आयरन सीमेंट मोटर वाहन हैं। आयातित प्रमुख वस्तुओं में फेरो सिलिको कैल्शियम कार्बाइड एम.एस. इनगट टीएमटी बार मार्बल स्लैब और कॉपर है।
  • जयगांव तीसरे देशों के साथ भूटानी व्यापारिक व्यापार के पारगमन की सुविधा के लिए भी एक महत्वपूर्ण पत्तन है।
  • ए.जाँ.चौ. जयगांव सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है क्योंकि यह राज्य राजमार्ग (रा.रा.मा.) -12 ए की निकटता में स्थित है जो कि 0.13 किमी दूर है और एशियाई राजमार्ग (ए.रा.मा.) -48 से लगभग 4 किमी दूर है। निकटतम रेलवे स्टेशन हासीमारा रेलवे स्टेशन है जो ए.जाँ.चौ. स्थान से 17.9 किमी दूर है।
  • सितंबर 2021 की स्थिति यह है कि भा.भू.प.प्रा  ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है और ए.जाँ.चौ. के विकास के लिए 122 एकड़ भूमि की पहचान की है। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
ए.जाँ.चौ. जयगांव के लिए जगह तय
महायोजना /मास्टर प्लान - ए.जाँ.चौ. जयगांव